scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशराजस्थान : निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ मारा

राजस्थान : निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ मारा

Text Size:

जयपुर, 13 नवंबर (भाषा) राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान एक निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी (एसडीएम) को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया।

राज्य की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।

हालांकि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का हाथ छोड़कर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मालपुरा के उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया।

इस घटना के समय चौधरी समरावता गांव के ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने का प्रयास कर रहे थे। इन ग्रामीणों ने अपनी एक मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी।

चौधरी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी हैं।

आरएएस अधिकारियों के संघ ने मीणा की गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी है कि गिरफ्तारी नहीं होने पर बृहस्पतिवार से पूरे राज्य में ‘पेन डाउन’ हड़ताल की जाएगी।

वहीं मीणा ने प्रशासन को चुनौती देते हुए गांव में धरना दिया और अपने समर्थकों से बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर समरावता गांव में एकत्र होने को कहा ताकि प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके।

उन्होंने देवली-उनियारा के लोगों से अपनी सड़क या पानी की समस्याएं लेकर पहुंचने को कहा और कहा कि सभी शिकायतें धरना स्थल पर जिलाधिकारी के समक्ष रखी जाएंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं टोंक की जिलाधिकारी सौम्या झा ने बताया कि समरावता गांव के लोगों ने उपचुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है।

झा ने बताया, “यह गांव वर्तमान में नगर फोर्ट तहसील में आता है और ग्रामीण गांव को उनियारा तहसील के अंतर्गत लाने की मांग कर रहे हैं जो उनके गांव के पास है।”

उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए चौधरी जब लोगों को वोट डालने के लिए मनाने गांव गए तो निर्दलीय प्रत्याशी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

ग्रामीणों की मांग पर झा ने बताया कि ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले यह मांग उठाई थी और उन्हें 30 अक्टूबर को आश्वासन दिया गया था कि आदर्श आचार संहिता हटने के बाद इस मामले पर विचार किया जाएगा।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments