scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशराजस्थान उच्च न्यायालय ने नीट पीजी काउंसलिंग को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया

राजस्थान उच्च न्यायालय ने नीट पीजी काउंसलिंग को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया

Text Size:

जयपुर, 13 फरवरी (भाषा) राजस्थान उच्च न्यायालय की एक पीठ ने राष्‍ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पीजी 2024 की काउंसलिंग के तीसरे चरण को चुनौती देने वाली एक रिट याचिका पर बृहस्पतिवार को प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए।

ये नोटिस नीट पीजी काउंसलिंग बोर्ड 2024 के अध्यक्ष और राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशक को जारी किए गए हैं।

न्यायमूर्ति समीर जैन की पीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अगली सुनवाई 14 फरवरी के लिए निर्धारित कर दी।

मामले में याचिकाकर्ता एमबीबीएस चिकित्सक हैं, जिन्होंने नीट पीजी 2024 परीक्षा दी है और जारी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया है।

याचिकाकर्ताओं की वकील तन्वी दुबे ने बताया कि सीटों का आवंटन 15 फरवरी को किया जाएगा इसलिए अदालत ने मामले को शुक्रवार को सूचीबद्ध किया है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments