scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशकोरोना के संक्रमण को देखते हुए गहलोत सरकार ने रिटायर हो रहे डॉक्टरों को दिया 6 महीने का सेवा विस्तार

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए गहलोत सरकार ने रिटायर हो रहे डॉक्टरों को दिया 6 महीने का सेवा विस्तार

राजस्थान सरकार के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद मंगलवार को इस आशय का आदेश जारी किया. स्वीकृति में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए यह पहल की गयी है.

Text Size:

जयपुर : राजस्थान सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के उन कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने का फैसला किया है जो अगले छह महीने यानी अगस्त 2020 तक सेवानिवृत्त होने वाले थे. राज्य सरकार ने मंगलवार को इस आशय का आदेश जारी किया. इसके तहत इस महीने यानी मंगलवार 31 मार्च से लेकर 31 अगस्त तक सेवानिवृत्त होने वाले चिकित्सकों, पैरा मेडिकल कार्मिकों की सेवानिवृत्ति आगे बढ़ा दी गयी है. इनको एक महीने से लेकर छह महीने तक सेवा विस्तार दिया गया है.

एक उच्च पदस्थ अधिकारी के अनुसार चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के जो कर्मचारी आज मंगलवार को सेवानिवृत्त होने वाले थे उनकी सेवाएं छह महीने यानी 31 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है. वहीं अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को फिलहाल एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया है.

चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद मंगलवार को इस आशय का आदेश जारी किया. स्वीकृति में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए यह पहल की गयी है.

आपको बता दें की राजस्थान में लगातार कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफ़ा हो रहा है राजस्थान में मंगलवार को 7 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इन्हें मिला कर राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 93 हो गयी है इन 93 लोगों में, ईरान से लौटे वे सात लोग शामिल हैं जिन्हें जोधपुर लाया गया है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments