scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशराजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने नगालैंड के राज्यपाल के निधन पर संवेदना व्यक्त की

राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने नगालैंड के राज्यपाल के निधन पर संवेदना व्यक्त की

Text Size:

जयपुर, 15 अगस्त (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नगालैंड के राज्यपाल ला. गणेशन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

बागडे ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

शर्मा ने एक्स पर लिखा, ‘‘नगालैंड के माननीय राज्यपाल ला. गणेशन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनका जीवन समाज सेवा के प्रति अटूट लगन और समर्पण की मिसाल रहा। नगालैंड और राष्ट्र के प्रति उनके अनमोल योगदान को सदैव स्मरण किया जाता रहेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’’

गणेशन का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 80 साल के थे।

भाषा कुंज राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments