जयपुर, 13 अप्रैल (भाषा) भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार को करौली हिंसा मामले की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार धारा 144 लगाकर धर्मविशेष के खिलाफ काम रह रही है।
भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में राठौड़ ने कहा, ”मैं खुद फौजी हूं और मैं नहीं मान सकता कि करौली मामले का पूर्व अंदेशा राजस्थान पुलिस को नहीं था। इस मामले की जानकारी पुलिस को थी, लेकिन कांग्रेस की राजनीति के कारण करौली हिंसा की घटना हुई।”
भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें दौसा-करौली सीमा पर करौली जाने से रोका गया, लेकिन जनता तक सच्चाई पहुंचाने व दोषियों को सजा दिलवाने के लिए भाजपा लगातार प्रयास करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत पिछले ढाई साल में 80 करोड़ से ज्यादा परिवारों के प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो राशन साम्रगी उपलब्ध करायी गई है।
वहीं, भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष 14 अप्रैल को जयपुर प्रवास के दौरान संगठनात्मक विषयों व आगामी कार्ययोजना को लेकर बैठक लेंगे। वह विभिन्न सत्रों में प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष व महामंत्री, प्रकोष्ठों एवं विभागों के संयोजक तथा प्रदेश की आईटी टीम और प्रवक्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
भाषा कुंज पृथ्वी
शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.