scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशप्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कठोर कानून वाला विधेयक लाएगी राजस्थान सरकार: गहलोत

प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कठोर कानून वाला विधेयक लाएगी राजस्थान सरकार: गहलोत

Text Size:

जयपुर, 10 फरवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार भर्तियों में पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है और वह प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल सहित विभिन्न गड़बड़ियों को रोकने के लिए कठोर कानून बनाने के लिए विधेयक लाएगी।

इस बीच राज्य सरकार ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति में कहा है कि अगर कोई अभ्यर्थी डिग्री का फर्जी प्रमाण पत्र देता हुआ पाया जाता है तो उसे आगे की प्रतियोगी परीक्षाओं में नहीं बैठने दिया जाएगा।

गहलोत ने ट्वीट किया,‘‘कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में यदि किसी अभ्यर्थी को डिग्री या डिप्लोमा का फर्जी प्रमाण पत्र देते हुए पाया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थियों एवं इन्हें जारी करने वाले संस्थानों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, ऐसे अभ्यर्थी को आगे की प्रतियोगी परीक्षाओं से वर्जित (निषेध) किया जाएगा।’’

मुख्यमंत्रने कहा, ‘‘ राज्य सरकार भर्तियों में पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार बजट सत्र में पेपर लीक, नकल एवं परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कठोर कानून वाला विधेयक लेकर आ रही है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।’’

भाषा कुंज कुंज बिहारी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments