जयपुरः अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर के ढहाए जाने के विवाद को लेकर राजस्थान सरकार ने एसडीएम सहित तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
इन निलंबित अधिकारियों में राजगढ़ के एसडीएम केशव कुमार मीणा, राजगढ़ नगर निगम बोर्ड के चेयरमैन सतीश दुहारिया और नगर पंचायत के एक्जीक्युटिव ऑफीसर बनवारी लाल मीणा शामिल हैं.
बता दें कि पिछले हफ्ते राजस्थान के अलवर जिले के सराय मोहल्ला में एक 300 साल के मंदिर को ढहा दिया गया था. शिव मंदिर के साथ साथ रास्ते को साफ करने के लिए 86 दुकानें और घर भी ढहाए गए थे.
इसी सोमवार को 300 साल पुराने शिव मंदिर को ढहाए जाने को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में एक पीआईएल दायर की गई थी जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ साथ जिलाधिकारी, एसडीएम, एक्जीक्युटिव ऑफिसर, नगर निगम और अन्य को पार्टी बनाया गया था.
पीआईएल में कहा गया है कि ढहाने का काम असंवैधानिक तरीके से किया गया था जिसमें शिव मंदिर सहित दुकानों, मंदिरों को मास्टर प्लान के नाम पर ढहाया गया.
आगे इसमें कहा गया कि शिव मंदिर को असंवैधानिक तरीके से ढहाया गया. इससे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है और आम लोगों के मूलभूत अधिकारों को उल्लंघन हुआ है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वसुंधरा राजे सरकार के दौरान गौरव पथ को बनाने का वादा किया गया था, उस वक्त डिमॉलिशन शुरू हुआ था.
यह भी पढ़ेंः अलवर के राजगढ़ में मंदिर तोड़ने के लिए सरकार माफी मांगे : भाजपा