जयपुर, एक जनवरी (भाषा) राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी किये।
कार्मिक विभाग ने अलग-अलग आदेश जारी कर 27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस अधिकारियों को पदोन्नत किया है।
कार्मिक विभाग के 31 दिसंबर को जारी आदेश के अनुसार लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग(पीएचईडी) प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत को अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर पदोन्नत किया गया है।
मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिहाग को विशेष सचिव के तौर पर पदोन्नत किया गया है।
सिद्धार्थ सिहाग और उनकी पत्नी रुक्मिणी रियार को एक साथ पदोन्नति मिली है। दोनों 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी को एक साथ पदोन्नति मिली है। टीना डाबी 2016 बैच और रिया डाबी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।
जसमीत सिंह संधू और उनकी पत्नी अर्तिका शुक्ला को भी एक साथ पदोन्नत किया गया है।
तीन आईपीएस को आईजी से एडीजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। उमेश दत्ता और नवज्योति गोगोई और लता मनोज कुमार को पुलिस महानिरीक्षक से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत किया गया है।
डॉ. रवि, ममता राहुल, कैलाशचंद विश्नोई, बारहट राहुल मनहार्डन, सत्येन्द्र कुमार, रणधीर सिंह को पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है।
आनंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, प्रह्लाद सिंह कृष्णिया, शरद चौधरी, राजन दुष्यन्त, शंकर दत्त शर्मा, राम मूर्ति जोशी, अरशद अली, आलोक श्रीवास्तव समेत दस आईपीएस अधिकारियों को पुलिस उपमहानिरीक्षक रैंक पर पदोन्नत किया गया है।
इसके अलावा 29 आईएफएस को पदोन्नत किया गया है।
भाषा कुंज
मनीषा जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.