जयपुर, 12 फरवरी (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार राजस्थान को 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य के साथ ‘राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश सम्मेलन’ के तहत हुए समझौतों (एमओयू) के हर हाल में कार्यान्वयन पर काम कर रही है।
शर्मा इस सम्मेलन में हुए समझौतों के कार्यान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।
आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने निर्देश दिए कि एमओयू के क्रियान्वयन के लिए त्रैमासिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए उन्हें धरातल पर उतारा जाए।
इसके अनुसार एक लाख 66 हजार करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू का क्रियान्वयन धरातल पर शुरू हो चुका है जिसमें ऊर्जा, खनन, नगरीय विकास, उद्योग एवं कृषि क्षेत्र के निवेश शामिल हैं।
शर्मा की पहल पर एमओयू की समीक्षा के लिए त्रि-स्तरीय व्यवस्था की गई है जिसके तहत एक हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि वाले एमओयू की समीक्षा प्रतिमाह नियमित रूप से मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे हैं।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.