जयपुर, 25 मई (भाषा) कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह भगवान भरोसे चल रही है और राज्य में माफिया हावी है।
डोटासरा ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘राजस्थान में सरकार भगवान भरोसे चल रही है। माफिया हावी है। प्रदेश में मौतें हो रही हैं, कोई पीट रहा है, कोई सेप्टिक टैंक में उतरकर जान गंवा बैठा, लेकिन सरकार जवाब नहीं दे रही है।’’
डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) भर्ती परीक्षा को लेकर लगातार भ्रमित कर रही है और इसे रद्द करने या नहीं करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज यह देखने वाला कोई नहीं है कि किस को बिजली मिल रही है या किसको नहीं, गर्मियों में लोगों को पानी मिल रहा है या नहीं, इन विषयों पर तो कोई चर्चा सरकार में हो ही नहीं रही है।
डोटासरा ने कहा, ‘‘ नौकरशाही पूरी तरह से हावी है, भ्रष्टाचार हो रहा है, जनता को लूटा जा रहा है, लेकिन सरकार के मुखिया को कोई मतलब नहीं है, वह केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं।’’
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.