scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशगर्मी से राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है राजस्थान सरकार : भजनलाल शर्मा

गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है राजस्थान सरकार : भजनलाल शर्मा

Text Size:

जयपुर, 26 मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कहा कि पूरा देश खासतौर से राजस्थान इस समय भीषण गर्मी से जूझ रहा है और राज्य सरकार प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

शर्मा रविवार सुबह जयपुर के सेंट्रल पार्क में सुबह की सैर पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की।

उन्होंने पार्क में घूमने आए लोगों से बातचीत में कहा, ‘‘बिजली और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसलिए बिजली, जलदाय और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।’’

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में मौसमी बीमारियों और लू से बचाव और उपचार के पुख्ता इंतजाम किये हैं। इसके अलावा पशुओं और गायों के लिए दवा और पानी की भी व्यवस्था की गई है।

उन्होंने प्रदेशवासियों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने और अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखने का सुझाव दिया।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को 50 डिग्री सेल्सियस के साथ फलोदी राज्य का सबसे गर्म स्थान दर्ज किया गया था।

पूरे राजस्थान में भीषण गर्मी का असर रहा और शनिवार को रात का तापमान भी 25.5 डिग्री सेल्सियस (सीकर) से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस (बाड़मेर) के बीच दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बात की प्रबल संभावना है कि राज्य में चल रही भीषण गर्मी और रात को गर्म तापमान अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि 29 मई से राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

भाषा कुंज

गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments