scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशराजस्थान सरकार का 'सबका साथ-सबका विकास' में है विश्वास : मुख्यमंत्री शर्मा

राजस्थान सरकार का ‘सबका साथ-सबका विकास’ में है विश्वास : मुख्यमंत्री शर्मा

Text Size:

जयपुर, 26 अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य की भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास में विश्वास रखती है और वह सुशासन के उच्चतम मापदंडों के अनुरूप काम कर रही है।

शर्मा ने सांसद-विधायक संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधियों से चर्चा में यह बात कही।

इस दौरान शर्मा ने विकसित राजस्थान-2047 की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कहा कि जन आकांक्षाएं राज्य सरकार के ‘विजन’ का केन्द्र बिन्दु है।

उन्होंने कहा कि राज्य के समावेशी एवं सर्वांगीण विकास की सोच के साथ सरकार ने बजट में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बिना किसी भेदभाव के बजट का प्रावधान किया है।

आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा, ”हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास में विश्वास रखती है जबकि पिछली कांग्रेस सरकार कमीशन के लिए काम करती थी। गत कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार और कुशासन का बोलबाला रहा और पेपर लीक कर युवाओं के सपनों को रौंदने का काम किया गया। वहीं, हमारी सरकार के डेढ़ साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सुशासन के उच्चतम मापदंडों के अनुरूप काम कर रही है।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबी मुक्त राजस्थान का संकल्प लिया है। इसी दिशा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के माध्यम से 10 हजार से अधिक गांवों में गरीब परिवारों को बीपीएल मुक्त किया जा रहा है।

शर्मा ने नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर-सिरोही, पाली, बीकानेर, श्रीगंगानगर, झुंझुंनू, सीकर, चूरू, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, अजमेर और दौसा संसदीय क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्षों के साथ प्रदेश के विकास पर संवाद किया।

इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय विधि राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी व सीपी जोशी सहित संबंधित संसदीय क्षेत्रों के भाजपा सांसद, विधायक और लोकसभा एवं विधानसभा प्रत्याशी उपस्थित रहे।

वहीं, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष चतुर्वेदी ने संवाद के बाद मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने संवाद में सांसद एवं विधायकों को केन्द्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने का आग्रह किया।

चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने बजट की 80 से 90 प्रतिशत से अधिक बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन किया है। राम जलसेतु लिंक परियोजना और यमुना जल समझौतों को मूर्त रूप प्रदान किया है।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments