scorecardresearch
Tuesday, 7 October, 2025
होमदेशराजस्थान: चित्तौड़गढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र में छत का प्लास्टर गिरने से बच्ची घायल

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र में छत का प्लास्टर गिरने से बच्ची घायल

Text Size:

जयपुर, सात अक्टूबर (भाषा) चित्तौड़गढ़ जिले में आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को छत का प्लास्टर गिरने से तीन साल की एक बच्ची घायल हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना जिले के निम्बाहेड़ा ब्लॉक के भीलों की भागल गांव में हुई।

अधिकारियों ने बताया कि प्लास्टर गिरने के समय कमरे में 13 बच्चे और एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी।

घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मैना भील के अनुसार वह बच्चों के साथ बैठी थीं तभी छत का प्लास्टर अचानक गिर गया।

उन्होंने कहा कि मलबा उनकी बेटी गुड़िया के सिर पर लगा, जिससे उसके सिर में चोट लग गई।

भील ने कहा कि बच्ची को पहले बिनोता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि बच्ची को गंभीर चोटें नहीं आईं और इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

स्थानीय विधायक श्रीचंद कृपलानी ने केंद्र का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के निर्देश दिए।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस घटना को ‘बेहद दुखद’ बताया है। उन्होंने कहा,’दुःख की बात है कि आए दिन ऐसी घटनाएं प्रदेश में हो रही हैं, जो सरकार की लापरवाही और तंत्र की विफलता को उजागर करती हैं।’

मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा,’मुख्यमंत्री जी, ऐसे जर्जर भवनों को तुरंत चिन्हित कर उनकी मरम्मत या पुनर्निर्माण की कार्रवाई प्रारंभ की जाए ताकि मासूम बच्चों की ज़िंदगियाँ किसी हादसे की प्रतीक्षा न करें।’

उल्लेखनीय है कि इस साल जुलाई में झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा गिरने से सात छात्रों की मौत हो गई थी।

भाषा पृथ्वी जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments