scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशराजस्थान: चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान: चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले

Text Size:

जयपुर, 24 अगस्त (भाषा) राजस्थान सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों के रविवार को तबादले किए। इसके साथ ही छह प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को तैनाती दी। कार्मिक विभाग ने इसका आदेश जारी किया।

आदेश के तहत जोधपुर आयुक्तालय में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) हेमंत कलाल को जयपुर आयुक्तालय में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) पद पर तैनात किया गया है। जालोर के सांचौर में तैनात आईपीएस अधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ को अलवर शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इसी तरह आईपीएस अधिकारी उषा यादव को जयपुर आयुक्तालय में सहायक पुलिस आयुक्त (चौमूं) तैनात किया गया है। वह अब तक पाली में सहायक पुलिस अधीक्षक थीं। सीकर के नीमकाथाना में सहायक अधीक्षक पद पर तैनात आईपीएस अफसर रोशन मीणा को जोधपुर आयुक्तालय में अतिरिक्त उपायुक्त (पश्चिम) पद पर तैनाती दी गई है।

इसके साथ ही सरकार ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी अजय सिंह राठौर, आशिमा वासवानी, पाटिल अभिजीत तुलसीराम, जतिन जैन, माधव उपाध्याय और प्रतीक सिंह को भी तैनाती दी है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments