scorecardresearch
Monday, 3 March, 2025
होमदेशराजस्थान: अस्पताल में महिला कर्मचारियों ने ‘अभद्र व्यवहार’ करने पर पुरुष नर्सिंग अधिकारी को पीटा

राजस्थान: अस्पताल में महिला कर्मचारियों ने ‘अभद्र व्यवहार’ करने पर पुरुष नर्सिंग अधिकारी को पीटा

Text Size:

जयपुर, तीन मार्च (भाषा) राजस्थान राज्य कैंसर संस्थान के एक वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के साथ एक महिला सुरक्षा गार्ड तथा अन्य महिलाओं ने मारपीट की और उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार की है जब गार्ड ने वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी महेश गुप्ता को उनके कॉलर से पकड़ा और उन्हें उनके चैंबर से बाहर खींच लिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद कुछ महिला कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया और बाहर ले गईं, जहां गुप्ता को थप्पड़ मारे।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने बताया कि सोमवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी जिसके बाद पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रताप नगर थाने में भी पुलिस शिकायत दी गई है।

भाषा कुंज पृथ्वी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments