जयपुर, 19 सितंबर (भाषा) श्रीपंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज का सोमवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी।
वह 80 साल के थे।
उन्होंने बताया कि आचार्य बीती 28 अगस्त से जयपुर के सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन थे, जहां उनका निधन हो गया।
प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को श्रीपंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज के निधन पर शोक जताया है।
राजभवन के अनुसार, “राज्यपाल मिश्र ने आचार्य धर्मेन्द्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। राज्यपाल ने शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना भी की।”
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया, “प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त आचार्य धर्मेन्द्र जी महाराज बैकुंठ धाम वासी हो गए। राम मंदिर निर्माण आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पूज्य संत का इहलोक छोड़ जाना सर्व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।”
आचार्य का मठ जयपुर के पास विराटनगर में है।
भाषा पृथ्वी
मनीषा प्रशांत
प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.