scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशराजस्थान के भरतपुर सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत, कई घायल- PM मोदी ने जताया दुख

राजस्थान के भरतपुर सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत, कई घायल- PM मोदी ने जताया दुख

यह दुर्घटना तब हुई जब बस कुछ मरम्मत कार्य के चलते राजमार्ग पर रुकी थी, तभी ट्रेलर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि कुछ यात्री बस में थे जबकि कुछ बाहर खड़े थे.

Text Size:

नई दिल्ली: पुलिस ने बुधवार को बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तड़के एक ट्रेलर के एक खड़ी बस से टकराने की दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है.

यह दुर्घटना हंत्रा के पास राजमार्ग पर उस समय हुई जब बस गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर संवेदना व्यक्त की और प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

पीएम ने कहा, “तमिलनाडु के तिरुपथुर में एक सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं.”

प्रधान मंत्री ने कहा कि भरतपुर में दुर्घटना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50,000 लाख रुपये दिये जायेंगे.

यह दुर्घटना तब हुई जब बस कुछ मरम्मत कार्य के लिए राजमार्ग पर रुकी थी, तभी ट्रेलर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि कुछ यात्री बस में थे जबकि कुछ बाहर खड़े थे.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि शवों को शवगृह में ले जाया गया.

भरतपुर के कलेक्टर दीनबंधु ने कहा, “भावनगर (गुजरात) के निवासी उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रहे थे. बस का टायर फट गया, जहां मरम्मत का काम चल रहा था, कुछ यात्री बस में थे और कुछ बाहर खड़े थे.”

कलेक्टर ने कहा, “जयपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी और उसे 30 मीटर तक घसीटता ले गया. बस में बैठे और पास खड़े सभी यात्री इस हादसे की चपेट में आ गए.”

घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतकों के शवों को मोर्चरी ले जाया गया.

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने एक्स पर कहा, “भरतपुर में गुजरात से आई एक बस और एक ट्रेलर के बीच टक्कर में 11 लोगों की मौत बेहद दुखद है. पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.”

राजस्थान के सीएम ने कहा, “मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शांति और परिवारों को साहस देने की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य करें.”

बस को टक्कर मार दी

इससे पहले आज, राजस्थान के भरतपुर जिले के हंतरा गांव के पास जयपुर-आगरा राजमार्ग पर एक ट्रेलर ने एक खड़ी बस को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हादसे में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया.

नड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया, “राजस्थान के भरतपुर में बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर बेहद दुखद है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

उन्होंने कहा, ”मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से तत्काल मदद पहुंचाने की अपील करता हूं.”

इससे पहले, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया.

सीएम पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया, “राजस्थान में भरतपुर के पास सड़क दुर्घटना की घटना बेहद चौंकाने वाली है. हादसे में गुजरात के तीर्थयात्रियों की जान चली गई है. मैं सभी मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.”


यह भी पढ़ें: ‘सरकार वैट कम करे’, राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों का हड़ताल, 2 दिनों तक सभी पंप बंद रहेंगे


 

share & View comments