जयपुर, 29 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को अज्ञात लोगों ने ‘हैक’ कर उस पर आपत्तिजनक सामग्री लगा दी। अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
एक प्रवक्ता के अनुसार, इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (आईटी विंग) को सतर्क किया है। फिलहाल वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और उसकी ‘रिकवरी’ का काम तेजी से किया जा रहा है।
प्रवक्ता के अनुसार, विभाग ने साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी इस घटना की सूचना दे दी है और जांच शुरू कर दी गई है कि इस साइबर हमले के पीछे कौन-सा समूह सक्रिय है और किस तरह की जानकारी को नुकसान पहुंचाया गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई संवेदनशील डाटा लीक होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन सभी सिस्टम की व्यापक जांच करवाई जा रही है।
भाषा पृथ्वी
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.