जयपुर, चार फरवरी (भाषा) राजस्थान विधानसभा के आगामी बजट सत्र से पहले राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के विधायक यहां एक ‘चिंतन शिविर’ में भाग लेंगे। शिविर के समय और स्थान को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि शिविर के लिए स्थान को अंतिम रूप दिया जा रहा है जबकि समय की पुष्टि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन के कार्यक्रम के अनुसार तय की जाएगी। माकन छह फरवरी की सुबह तक जयपुर आ सकते हैं।
राजस्थान की मौजूदा 15वीं विधानसभा का सातवां सत्र नौ फरवरी से शुरू होगा। यह सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य सरकार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के पेपर लीक प्रकरण तथा कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशाने पर है। इसके साथ ही बेरोजगारों का एक तबका भी आंदोलन की राह पर है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार शिविर का आयोजन 6-7 फरवरी को यहां के किसी होटल में हो सकता है जिसमें माकन के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस दौरान पार्टी के विधायकों को विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा तथा उनके सुझाव और शिकायतें सुनी जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 108, भाजपा के 71, निर्दलीय 13, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो-दो विधायक हैं।
इस बीच, विधानसभा सचिवालय ने नौ फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बृहस्पतिवार को बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
भाषा पृथ्वी मनीषा सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.