scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशकरौली हिंसा को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने बनाई 3- सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी

करौली हिंसा को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने बनाई 3- सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी

भरतपुर रेंज के आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि शनिवार को फूटा कोट एरिया में पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 46 लोगों को गिरफ्तार किया और सात लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Text Size:

जयपुरः राजस्थान कांग्रेस ने सोमवार को करौली की घटना के मद्देनज़र तीन सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी बनाई है. इस कमेटी में विधायक जितेंद्र सिंह व रफीक खान के अलावा करौली के जिला इंचार्ज

ये पैनल करौली का दौरा करेगा और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अपनी रिपोर्ट देगा. राजस्थान पुलिस ने सोमवार को 46 लोगों को गिरफ्तार किया और सात अन्य लोगों से पूछताछ जारी है. बता दें कि शनिवार को एक धार्मिक रैली के दौरान कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने का काम किया था.

भरतपुर रेंज के आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि शनिवार को फूटा कोट एरिया में पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 46 लोगों को गिरफ्तार किया और सात लोगों से पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने कहा, ’13 आरोपियों को घटना के संबंध में गिरफ्तार किया गया है और 33 अन्य लोगों की कर्फ्यू ऑर्डर का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तारी की गई है. सात अन्य लोगों को पूछताछ के लिए नज़रबंद किया गया है.’ इसके अलावा 21 दोपहिया और चार पहिया वाहनों को भी सीज़ किया गया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों से कानून-व्यवस्था को लेकर मीटिंग की. करौली में पत्थरबाजी की घटना के बाद सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई थी और इंटरनेट को बंद कर दिया गया था. कर्फ्यू 2 अप्रैल को शाम साढ़े 6 बजे से 4 अप्रैल तक लागू था.


यह भी पढ़ेंः करौली सांप्रदायिक हिंसा: जिले में कर्फ्यू की अवधि सात अप्रैल मध्य रात्रि तक बढ़ी


 

share & View comments