जयपुर, 11 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचवाया।
घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री एक समारोह में भाग लेने जा रहे थे, तभी यहां एनआरआई सर्किल के पास मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन एक कार को बचाने के प्रयास में सड़क पर बने ‘डिवाइडर’ से टकरा गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने वाहन रुकवाया और एक घायल को तुरंत अपने वाहन से महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। दूसरे घायल को बहुत हल्की चोटें आने के कारण नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।’
उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री का काफिला हमेशा की तरह आगे बढ़ रहा था और यातायात नहीं रोका गया था। यातायात के बीच में यह घटना हुई। मुख्यमंत्री ने मामले की जानकारी ली और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस आने का इंतजार करने के बजाय अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया।’
भाषा पृथ्वी
जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.