जयपुर, सात मई (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनजर राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी रखने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक में हालात की समीक्षा की और निर्देश दिया।
उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा।
आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान पाकिस्तान का सीमावर्ती राज्य है, इसलिए उच्चतम मानकों की अनुपालना करते हुए प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।
शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत राष्ट्र विरोधी शक्तियां प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास कर सकती हैं।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर प्रभावी निगरानी के साथ अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों की आन्तरिक सुरक्षा योजना और आपदा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सालयों में पर्याप्त दवा, ऑक्सीजन और एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों सहित आवश्यक मानव संसाधन एवं उपकरण भी उपलब्ध रहें।
शर्मा ने पानी, बिजली और आवश्यक बुनियादी संसाधनों की उपलब्धता और इससे संबंधित सेवाओं को सुचारू रखने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बुधवार को हो रही ‘मॉक ड्रिल’ और ‘ब्लैक आउट’ की भी समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त करने और उन्हें मुख्यालय पर उपस्थित रहने के संबंध में भी निर्देश दिए।
इसके साथ ही शर्मा ने भारतीय सेना को पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर प्रभावी एवं सटीक ‘हवाई हमले’ के लिए बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत आतंकियों और उनके आकाओं को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शर्मा गुजरात में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने गए थे। वे बुधवार को यहां लौटे।
भाषा पृथ्वी कुंज
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.