जयपुर, 30 जुलाई (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व पाथेय कण के संरक्षक माणकचंद के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार माणकचंद का 83 वर्ष की आयु में बुधवार दोपहर निधन हो गया। वह पिछले 60 वर्ष से संघ के प्रचारक थे और 34 वर्ष तक ‘पाथेय कण’ के प्रबंध संपादक रहे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां ‘पाथेय भवन’ पहुंचे और माणकचंद की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।
राज्यपाल बागडे ने भी माणकचंद के निधन पर शोक जताया है।
भाषा पृथ्वी जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.