scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशराजस्थान: सैन्यकर्मी की आत्महत्या के मामले में महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

राजस्थान: सैन्यकर्मी की आत्महत्या के मामले में महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

जयपुर, आठ जनवरी (भाषा) भारतीय सेना के एक जवान की कथित आत्महत्या के मामले में जयपुर जिले में एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शाहपुरा के पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि जवान कृष्ण कुमार यादव ने जम्मू-कश्मीर में आत्महत्या कर ली थी और बुधवार को उसका शव शाहपुरा के अमरसर में उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि जवान का अंतिम संस्कार बुधवार किया गया।

कुमार ने बताया कि कृष्ण कुमार यादव के तीन पन्नों के सुसाइड नोट के आधार पर उसके पिता ने मंगलवार को सुमन यादव नाम की महिला समेत चार लोगों के खिलाफ जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।

उन्होंने बताया कि जवान के पिता का आरोप है कि आरोपियों ने उससे 15 लाख रुपए की वसूली की और उसे ब्लैकमेल किया जिसके कारण दबाव में आकर उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली।

यादव जम्मू-कश्मीर में तैनात था और उसने कथित रूप से खुद को गोली मार ली थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा कुंज सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments