scorecardresearch
Saturday, 13 December, 2025
होमदेशराजस्थान: राधा-कृष्ण की ‘‘आपत्तिजनक’’ तस्वीर वाले फ्रेम के लिए अमेजन के खिलाफ मामला दर्ज

राजस्थान: राधा-कृष्ण की ‘‘आपत्तिजनक’’ तस्वीर वाले फ्रेम के लिए अमेजन के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

कोटा (राजस्थान), 25 अगस्त (भाषा) पुलिस ने यहां भगवान कृष्ण और राधा की ‘‘आपत्तिजनक’’ तस्वीर वाला फ्रेम बेचने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर भड़काने का मामला दर्ज किया।

दक्षिणपंथी हिंदू संगठन बजरंग दल द्वारा बुधवार को कंपनी के खिलाफ विरोध रैली निकालने के बाद मामला दर्ज किया गया था।

जवाहर नगर थाने के एसएचओ वासुदेव ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) के तहत धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि बजरंग दल के प्रांतीय समन्वयक योगेश रेनवाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि इन आरोपों की जांच की जा रही है।

रेनवाल ने कहा कि आईपीसी की धारा 153ए को प्राथमिकी में जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि फोटो फ्रेम की बिक्री का उद्देश्य हिंसा भड़काना है।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments