scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशराजस्थान: जयपुर में दो विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी

राजस्थान: जयपुर में दो विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी

Text Size:

जयपुर, 20 अगस्त (भाषा) राजस्थान के जयपुर में दो विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों विद्यालयों के भवनों की तलाशी ली हालांकि कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।

पुलिस ने बताया कि इन स्कूल के परिसर की गहनता से जांच की गई लेकिन कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली।

पुलिस के मुताबिक, इन विद्यालयों को मंगलवार रात धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे और बुधवार सुबह स्कूल के कर्मचारियों ने इन्हें देखने के बाद पुलिस को सूचित किया।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता, आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और श्वान दस्ता की टीमें इन विद्यालयों के परिसर में पहुंची और गहन तलाशी अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी छात्रों को घर वापस भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments