जयपुर, 29 जुलाई (भाषा) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में बेड़च नदी में मोटरसाइकिल सहित बह गए दो युवकों के शव मंगलवार को बरामद कर लिए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार ये युवक बेड़च नदी के पुल को पार करते समय अपनी मोटरसाइकिल सहित बह गए थे। यह घटना सोमवार को बस्सी थाना क्षेत्र के गांव नगरी-बिलिया के पास हुई थी।
बस्सी के थाना प्रभारी मनीष वैष्णव ने बताया, ‘राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय गोताखोरों की टीमों ने मंगलवार को दोनों शव बरामद किए। एक शव सुबह करीब 10 बजे पुलिया से लगभग एक किलोमीटर दूर और दूसरा एक घंटे बाद बरामद किया गया।’
मृतकों की पहचान चंदेरिया गांव के रहने वाले हरकेश सिंह (30) और शक्ति सिंह (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल अभी तक नहीं मिली है।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.