जयपुर, 10 मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही राजस्थान के दो जिलों में जिला प्रशासन ने ‘रेड अलर्ट’ की घोषणा करते हुए ‘ब्लैकआउट’ कर दिया।
गंगानगर में जिला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर शनिवार रात नौ बजकर 18 मिनट पर जारी एक सूचना में बताया गया, “रेड अलर्ट’ की सूचना है, इसलिए आमजन से अपील है कि जिला प्रशासन व जिला पुलिस के निर्देशों की पालना कर पूर्ण सहयोग करें।”
शहर में बिजली बंद कर दी गई और पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।
इससे पहले बाड़मेर में प्रशासन ने आठ बजकर 40 मिनट पर ‘हवाई हमले का अलर्ट’ जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से ‘ब्लैकआउट’ की घोषणा की।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.