जयपुर, 23 नवंबर (भाषा) राजस्थान की झुंझुनू विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राजेंद्र भांबू ने 42,848 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, भांबू को 90,425 वोट मिले।
आयोग के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार अमित ओला 47,577 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
वहीं पूर्व मंत्री व निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र गुढ़ा 38,751 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला के लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनने के कारण यह सीट खाली हुई थी।
कांग्रेस ने यहां ओला के बेटे अमित को टिकट दिया था, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.