scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशराजस्थान : भाजपा प्रवक्ता अमित गोयल पार्टी की जयपुर शहर जिला इकाई के अध्यक्ष निर्वाचित

राजस्थान : भाजपा प्रवक्ता अमित गोयल पार्टी की जयपुर शहर जिला इकाई के अध्यक्ष निर्वाचित

Text Size:

जयपुर, 18 फरवरी (भाषा) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जयपुर शहर जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल निर्वाचित हुए हैं।

मंगलवार को भाजपा की जयपुर शहर जिला इकाई के अध्यक्ष की घोषणा की गई।

जयपुर शहर निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह देवल ने बताया कि जयपुर शहर जिला अध्यक्ष पद पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल निर्वाचित हुए हैं। जिला संगठन चुनाव के दौरान जिला प्रवासी के रूप में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर शहर के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अमित गोयल को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

भाषा

कुंज, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments