जयपुर, 27 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों से कहा कि वे विधानसभा में राज्य सरकार की पिछले दो सालों की उपलब्धियों को मजबूती से पेश करें और आने वाले बजट सत्र के दौरान जनहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चर्चा करें।
विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू होगा।
मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शर्मा ने पार्टी विधायकों को सदन के अंदर सरकार का पक्ष मजबूती से रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को शुरू होने जा रहा बजट सत्र महत्वपूर्ण है। इस दौरान राज्य सरकार अपना समावेशी और सर्वस्पर्शी बजट पेश करेगी। यह जन आकांक्षाओं का प्रतिबिंब होगा और प्रदेश के विकास को नई गति देगा।
उन्होंने विधायकों से कहा कि वे राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को प्रमुखता से सदन में उठाएं। शर्मा ने कहा कि विधायक सदन के अंदर अधिक से अधिक समय तक उपस्थित रहें। विधानसभा के नियम-प्रक्रियाओं का समुचित अध्ययन कर विभिन्न विषयों और मुद्दों पर सरकार का पक्ष मजबूती से रखें। मंत्रिगण विपक्ष के सवालों का माकूल और करारा जवाब दें।
उन्होंने कहा, ‘‘ सत्र के दौरान विपक्षी विधायक भ्रामक और तथ्यहीन आरोप लगाएंगे, जिनका हमें गंभीरता से तथ्यात्मक जवाब देना है।’’
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट घोषणाओं को तेजी से धरातल पर उतारा है। वहीं, दो वर्ष के कार्यकाल में संकल्प पत्र के 70 प्रतिशत से अधिक वादे पूरे किए हैं।
विधायक दल की बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग भी मौजूद थे। भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
