scorecardresearch
Thursday, 27 November, 2025
होमदेशराजस्थान भाजपा ने नए पदाधिकारी नियुक्त किए

राजस्थान भाजपा ने नए पदाधिकारी नियुक्त किए

Text Size:

जयपुर, 27 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई में बृहस्पतिवार को नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की, जिसके तहत राज्य संगठन में नौ उपाध्यक्ष, चार महामंत्री, सात मंत्री और दूसरे पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में मदन राठौड़ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से संगठन में यह पहला बड़ा बदलाव है।

नियुक्तियों की यह सूची भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मंजूरी के बाद जारी की गई।

इसके अनुसार सुरेंद्र पाल सिंह टी टी, नाहर सिंह जोधा, मुकेश दाधीच, बिहारी लाल बिश्नोई, छगन माहुर, हकरू माइड़ा, ज्योति मिर्धा, अलका मूंदड़ा और सरिता गेना को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

कांग्रेस की पूर्व सांसद मिर्धा 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुई थीं।

संगठन के नए प्रदेश महामंत्री में श्रवण सिंह बगड़ी, कैलाश मेघवाल, भूपेंद्र सैनी और मिथलेश गौतम शामिल हैं। इसके अलावा कोषाध्यक्ष, कार्यालय सचिव व प्रवक्ता आदि पदों पर भी नियुक्ति की गई हैं।

भाषा पृथ्वी

जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments