जयपुर, 28 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में सात विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के तहत दाखिल नामांकन पत्रों में से 11 सोमवार को जांच के दौरान रद्द कर दिए गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में उपचुनाव के लिए सात विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के नामांकन-पत्रों की सोमवार को जांच हुई। 25 अक्टूबर तक 94 प्रत्याशियों ने कुल 118 नामांकन-पत्र प्रस्तुत किए थे। जांच में कुल 11 नामांकन-पत्र रद्द किए गए। नामांकन-पत्र वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि जांच के दौरान दौसा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक चार नामांकन-पत्र रद्द किए गए हैं। खींवसर और देवली-उनियारा में दो-दो तथा झुंझुनू, चौरासी और सलूम्बर में एक-एक नामांकन खारिज किए गए हैं। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोई भी नामांकन-पत्र रद्द नहीं हुआ है।
इस तरह से कुल 11 नामांकन-पत्र रद्द किए गए हैं।
महाजन के अनुसार, सात विधानसभा क्षेत्रों में जांच के बाद उम्मीदवारों की संख्या 84 रह गई है। बुधवार दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.