scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेश'प्रगति में रेल का अहम योगदान', बोले CM गहलोत- रेलवे के विकास से राजस्थान की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी

‘प्रगति में रेल का अहम योगदान’, बोले CM गहलोत- रेलवे के विकास से राजस्थान की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी

गहलोत ने कहा, ‘‘वंदे भारत ट्रेन राजस्थान के लिए एक बड़ी सौगात है. यह राजस्थान की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिससे जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा का समय कम होगा.’’

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि भौगोलिक दृष्टि से विशिष्ट पहचान के कारण राजस्थान में रेलवे के विकास की सर्वाधिक आवश्यकता बनी हुई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में तेज गति से औद्योगिक विकास हुआ है और इस कारण यहां रेल सुविधाएं बढ़ने पर प्रदेश, अर्थव्यवस्था की दृष्टि से देश में अग्रणी बनेगा.

गहलोत बुधवार को जयपुर रेलवे स्टेशन पर अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस रेल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में रेलवे का अहम योगदान है. उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के बाद रेलवे में आए बदलाव हमारे महान नेताओं की सोच, रेलवे के निष्ठावान कर्मचारियों और अधिकारियों की मेहनत का परिणाम है. रेलवे ने यात्री और माल परिवहन के साथ देश में प्राकृतिक आपदा और युद्ध के समय भी अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी हैं.’’

इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.

गहलोत ने कहा, ‘‘वंदे भारत ट्रेन राजस्थान के लिए एक बड़ी सौगात है. यह राजस्थान की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिससे जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा का समय कम होगा.’’ मुख्यमंत्री ने रेलमंत्री से आग्रह किया कि बांसवाड़ा, टोंक, करौली आदि मुख्यालयों को भी रेलवे सुविधाओं से जोड़ा जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम के बीच रेल सेवा के लिए राजस्थान सरकार और रेलवे बोर्ड के बीच ज्ञापन (एमओयू) हुआ था. बांसवाड़ा में रेल लाइन का शिलान्यास भी किया गया था. लेकिन जनहित का यह काम आगे नहीं बढ़ा.’’ उन्होंने इस परियोजना को प्राथमिकता देने का आग्रह किया. कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाइन संबोधित किया.


यह भी पढ़ेंः अंतिम शादी, पोस्ट ऑफिस और रामलीला- ‘घोस्ट टाउन’ में कैसे बदल गई वसंत विहार की एयर इंडिया कॉलोनी


 

share & View comments