scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशराजस्थान : राज्यसभा चुनाव के लिए सभी विधायकों ने वोट डाले

राजस्थान : राज्यसभा चुनाव के लिए सभी विधायकों ने वोट डाले

Text Size:

जयपुर,10 जून (भाषा) राजस्थान के सभी 200 विधायकों ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिये मतदान किया। वोटों की गिनती शाम पांच बजे शुरू होगी।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने स्वीकार किया कि एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है।

कटारिया का यह बयान भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा की जीत को लेकर बनी अनिश्चितता की ओर इशारा करता है।

राज्यसभा चुनाव में मतदान के बाद विधानसभा निकलते हुए संवाददाताओं से बातचीत में कटारिया ने कहा, ‘‘हम दो सीटों पर कैसे जीत सकते हैं जब हमारे पास बहुमत केवल एक सीट जीतने का है? हमने खोया कुछ नहीं… जहां तक एक विधायक द्वारा क्रॉस वोटिंग का सवाल है पार्टी व्हिप के उल्लंघन पर कार्यवाही करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी इसमें भी जीत थी क्योंकि हमें प्राप्त तो एक ही होने वाला था सच्चाई तो आप भी जानते है मैं भी जानता हूं फिर भी हमने बचे हुए वोटों के आधार पर मुख्यमंत्री को कैंप में बंद होने पर मजबूर कर दिया।’’

कटारिया ने कहा, ‘‘व्हिप के उल्लंघन पर विधिवत कार्रवाई करेंगे ताकि उसमें पारदर्शिता और कठोरता दोनों नजर आए।’’

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कहा कि पार्टी आलाकमान को क्रॉस वोटिंग के बारे में सूचित कर दिया गया है।

पूनियां ने कहा, ‘‘इसपर फैसला वोटों की गिनती के बाद किया जाएगा हमें इसका इंतजार करना चाहिए। हमने पार्टी आलाकमान को बता दिया है और हम वरिष्ठ नेताओं के सुझावों और निर्देशों के अनुसार कार्रवाही करेंगे।’’

जब उनसे सुभाष चंद्रा की जीत की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें समर्थन हमारे पास अधिशेष वोटों के आधार पर किया। उन्होंने अपने स्तर पर प्रयास किया, हमने भी समर्थन दिया… हमें मतगणना का इंतजार करना चाहिए।’’

इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन सीटों पर आसानी से कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया था।

मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ और दोपहर करीब दो बजे तक सभी 200 विधायक अपने वोट डाल चुके थे। मतदान का तय समय शाम चार बजे तक था। वोटों की गिनती शाम पांच बजे से शुरू होगी।

आज सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू होने पर पहला वोट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला। उनके बाद समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने वोट डाला। उन्होंने मतदान के बाद कहा, ‘‘मैं मतदान करने वाला, मुख्यमंत्री गहलोत के बाद, दूसरा था।’’

अनेक विधायक अपने खराब स्वास्थ्य के बावजूद वोट डालने पहुंचे। इनमें भंवरलाल शर्मा, सूर्यकांता व्यास, पूराराम चौधरी व बाबूलाल बैरवा ने प्रतिनिधि के साथ वोट डाला। उपचाराधीन विधायक रूपाराम मेघवाल, मुरारीलाल मीणा व बलवान पूनियां भी वोट डालने पहुंचे।

राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन सीटों के लिए मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को अपना आधिकारिक उम्मीदवार बनाया है। हालांकि वह अपने अधिशेष वोटों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा का भी समर्थन कर रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments