scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशराजस्थान: संघर्ष विराम के बाद सीमावर्ती जिलों में हालात होने लगे सामान्य

राजस्थान: संघर्ष विराम के बाद सीमावर्ती जिलों में हालात होने लगे सामान्य

Text Size:

जयपुर, 10 मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रहने वाले लोगों को शनिवार शाम को थोड़ी राहत मिली और हालात सामान्य होते दिखाई दिये।

सीमावर्ती इलाकों में शुक्रवार रात को अनेक जगह पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले किए गए, जिन्हें भारतीय रक्षा बलों ने नाकाम कर दिया।

पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अनेक जिलों में शुक्रवार रात पूरी तरह से ‘ब्लैकआउट’ रहा था।

शनिवार शाम संघर्ष विराम की घोषणा के बाद इन इलाकों के कस्बों व शहरों में बाजार खुले और जनजीवन सामान्य होता नजर आया।

प्रशासन के अनुसार, जोधपुर और जैसलमेर में ‘ब्लैकआउट’ जारी रहेगा तथा ड्रोन उड़ाने व आतिशबाजी पर प्रतिबंध जैसी अन्य पाबंदियां जारी रहेंगी।

जोधपुर के जिलाधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि जिले में रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक ‘ब्लैकआउट’ रहेगा।

उन्होंने बताया,“जैसलमेर में रात 11 बजे से ‘ब्लैकआउट’ शुरू हो जाएगा।”

अधिकारी ने बताया कि जोधपुर की सीमा पाकिस्तान से नहीं लगती लेकिन यह रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

गंगानगर में सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों ने संघर्ष विराम के फैसले का स्वागत किया।

स्थानीय किसानों ने कहा कि अब वे बिना किसी डर के घूम सकते हैं।

जैसलमेर और बाड़मेर में शाम को दुकानें खोल दी गईं।

गंगानगर सहित अनेक शहरों व कस्बों में शनिवार को दिन में बाजार आमतौर पर बंद रहे थे और प्रशासन की ओर से लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई थी।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments