जयपुर, 24 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष को परेशान करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को पार्टी विधायकों के साथ पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यू आर साहू के कक्ष के बाहर धरना दिया।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कोई उत्पीड़न नहीं करने के आश्वासन के करीब एक घंटे बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सीकर दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने पर पार्टी की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा को परेशान किया जा रहा है।
नागा को बुधवार को गिरफ्तार करके एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की हिरासत में भेज दिया गया।
कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल डोटासरा के नेतृत्व में डीजीपी से मिलने गया था, डीजीपी से वार्ता के बाद नेता उनके कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए।
कांग्रेस महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि डोटासरा, जूली और पार्टी के करीब 20 विधायक धरने पर बैठे हैं। इससे पहले दिन में पार्टी ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ एक बैठक में प्रस्ताव पारित किया।
चतुर्वेदी ने बताया कि ‘डीजीपी ने आश्वासन दिया कि कोई उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। करीब एक घंटे बाद धरना खत्म कर दिया गया।’’
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सीकर में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने वाले एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा को गिरफ्तार कर उनके साथ गंभीर प्रकृति के अपराधियों जैसा व्यवहार करना लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है।”
उन्होंने लिखा, “इसी प्रकार, बीकानेर में छह लोगों की मृत्यु के बाद मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे पीसीसी सचिव रामनिवास कूकना के घर एक आईपीएस के नेतृत्व में पुलिस दल गया। वहां कुछ न मिलने पर उनके खेत से पुलिस ने ट्रांसफार्मर उतार लिया। उनकी पारिवारिक डेयरी को सील कर दिया।”
गहलोत के अनुसार, “यह दिखाता है राजस्थान की पुलिस भाजपा सरकार के दबाव में कानून से बाहर जाकर कार्रवाई कर रही है। मैं मुख्यमंत्री, गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से आग्रह करता हूं कि ये अलोकतांत्रिक कार्रवाई अविलंब रोकी जाएं।’’
गहलोत ने कहा कि पार्टी ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है। पुलिस प्रशासन को इससे संदेश लेना चाहिए।
भाषा कुंज जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.