जयपुर, 21 जनवरी (भाषा) राजस्थान के पाली जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने एक ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक को 15,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एसीबी ने बयान जारी कर यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार, ग्राम सेवा सहकारी समिति-बर के व्यवस्थापक शकुर खां को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
शिकायत करने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसके कृषि-ऋण खाता में जमा राशि को पुन: उसे देने तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के एवज में आरोपी शकुर खां कुल ॠण राशि का दस प्रतिशत यानी 15,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था और उसे परेशान कर रहा था।
एसीबी ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी शकुर खां को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
भाषा पृथ्वी सुरभि रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.