scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशराजस्थान : झालावाड़ में पथराव के आरोप में कांग्रेस के 80 कार्यकर्ता हिरासत में

राजस्थान : झालावाड़ में पथराव के आरोप में कांग्रेस के 80 कार्यकर्ता हिरासत में

Text Size:

कोटा, 26 मई (भाषा) राजस्थान में झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में बृहस्पतिवार को पुलिस पर कथित रूप से पथराव करने के आरोप में एक स्थानीय कांग्रेस नेता के कम से कम 80 समर्थकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

पुलिस ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और स्थानीय नेता सुरेश गुर्जर के करीब 300 से 400 समर्थकों ने बृहस्पतिवार सुबह स्थानीय थाने के सामने प्रदर्शन कर गुर्जर के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने और खानपुर के एक पुलिस अधिकारी को पुलिस लाइन भेजने की मांग की।

बाद में प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

उन्होंने बताया कि गुर्जर मौके से गायब हो गये।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को गुर्जर पर सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था।

भाषा धीरज वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments