scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशराजस्थान: 30 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों का होगा उन्नयन

राजस्थान: 30 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों का होगा उन्नयन

Text Size:

जयपुर, 22 सितंबर (भाषा) राजस्थान सरकार ने विभिन्न जिलों में स्थित 30 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उन्नयित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन विद्यालयों के लिए 390 विभिन्न पद भी सृजित किए जाएंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 30 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उन्नयित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने इन विद्यालयों में 390 पद भी सृजित करने की मंजूरी दी है।

प्रत्येक उन्नयित विद्यालय के संचालन के लिए 13-13 पदों का सृजन किया गया है। इन पदों में प्रधानाचार्य, कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी के एक-एक, अध्यापक लेवल-2 एवं लेवल-1 के दो-दो एवं वरिष्ठ अध्यापक के छह पदों का सृजन शामिल है।

एक अन्य फैसले के तहत मुख्यमंत्री गहलोत ने छह जिलों के आठ विद्यालयों में 11 नवीन विषय शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन विद्यालयों में नवीन विषयों के संचालन के लिए स्कूल व्याख्याता का एक-एक पद सहित कुल 11 पद सृजित किए जाएंगे।

भाषा पृथ्वी कुंज धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments