जैसलमेर, 22 सितंबर (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर में राजपुताना राइफल्स की 128वीं इन्फैंट्री बटालियन (ईटीएफ) ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर रविवार को एक घंटे में पांच लाख से अधिक पौधे रोपकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान “एक पेड़ मां के नाम और यूनिट के कार्यक्रम ‘भागीदारी और जिम्मेदारी’ के तहत आयोजित इस पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदायों के बीच पारिस्थितिकी बहाली को बढ़ाना और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना है।”
बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम में भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल, जैसलमेर के जिला प्रशासन, पुलिस और सीमा विंग होमगार्ड सहित कई हितधारकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।
यह अभियान जैसलमेर में सात अलग-अलग स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया, जो सामुदायिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट प्रयास को दर्शाता है।
रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, “यह एक घंटे में एक टीम द्वारा लगाए गए सबसे अधिक पौधे, एक घंटे में महिलाओं की एक टीम द्वारा लगाए गए सबसे अधिक पौधे और एक ही स्थान पर एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा पौधे लगाने का रिकॉर्ड है।”
उन्होंने बताया कि यह पौधारोपण सात स्थानों गड़ीसर में नया एयरपोर्ट लिंक रोड, जैसलमेर छावनी, फतेहगढ़ में डेगरी माता मंदिर, श्री मोहनगढ़ में हियाग जी का मंदिर, सैम में वीर श्री सोहदा जी का मंदिर और हमीरा सती माता मंदिर पर किया गया।
रानीसर पौधरोपण स्थल के परियोजना एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर अनंत कुमार सिंह ने बताया कि एक घंटे में 5,19,310 पौधे लगाए गए।
उन्होंने बताया कि मिलिट्री स्टेशन क्षेत्र में 2.57 लाख, न्यू लिंक रोड रानीसर में 1.70 लाख तथा देगराय माता मंदिर सांवता, हियागजी का मंदिर श्रीमोहनगढ़, वीरश्री सोढ़ा जी का मंदिर सलखा, सती माता मंदिर हमीरा तथा घोटारू स्थल पर 91,490 पौधे रोपे गए।
उन्होंने बताया कि इस विश्व रिकॉर्ड के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया है।
अधिकारी ने बताया कि इससे पहले असम सरकार के वन विभाग ने एक घंटे में 3,31,000 पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया था।
भाषा कुंज जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.