जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) राजस्थान पुलिस के स्वापक रोधी कार्य बल ने 1.85 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, बल की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा थानाक्षेत्र में राजपुरा तिराहे पर दो गाड़ियों को रोका और 1.85 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त किया। महानिरीक्षक (एटीएस) विकास कुमार ने बताया, “जब्त सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 28 लाख रुपये है।”
उन्होंने बताया कि दो गाड़ियां जब्त की गईं और गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू (29) और जितेंद्र सिंह (30) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि ये दोनों मध्यप्रदेश के नीमच जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ज्यादा मुनाफे के लिए इस डोडा पोस्त की मध्यप्रदेश से राजस्थान में तस्करी कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी वाहनों में नकली रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे और रास्ते में बार-बार नंबर प्लेट बदलते थे।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
