नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार को कांग्रेस को उस वक्त मजबूती मिली जब पूर्व सांसद कोमटीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी ने पार्टी में वापसी कर ली और प्रदेश के पूर्व मंत्री मोत्कुपल्ली नरसिम्हुलु एवं कुछ अन्य नेताओं ने भी देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल का दामन थाम लिया।
ये नेता यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी मौजूद थे।
कांग्रेस ने इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पूर्व मंत्री मोत्कुपल्ली नरसिम्हुलु, पूर्व सांसद कोमटीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी, पूर्व विधायक येनुगु रवींद्र रेड्डी, पूर्व एमएलसी नेथी विद्यासागर, पूर्व एमएलसी संतोष कुमार, पूर्व एमएलसी अकुला ललिता, पूर्व एमएलसी कपिलवई दिलीप कुमार और नीलम मधु कांग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।’’
उसने यह दावा भी किया कि तेलंगाना की जनता ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के भ्रष्ट शासन को खारिज कर दिया है।
पिछले साल मुनुगोड विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राजगोपाल रेड्डी ने गत बुधवार को भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उपचुनाव लड़ने के लिये राज गोपालरेड्डी ने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस से नाता तोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था। उन्होंने भाजपा के टिकट पर फिर से चुनाव लड़ा, लेकिन बीआरएस के उम्मीदवार के. प्रभाकर रेड्डी से हार गए।
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में, 30 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।
भाषा हक
हक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.