scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशसाइबर धोखाधड़ी के प्रयास के मामले सामने आने के बाद राजभवन ने परामर्श जारी किया

साइबर धोखाधड़ी के प्रयास के मामले सामने आने के बाद राजभवन ने परामर्श जारी किया

Text Size:

कोलकाता, 20 अगस्त (भाषा) साइबर धोखाधड़ी के प्रयास की कई घटनाएं प्रकाश में आने के बाद राजभवन ने बुधवार को जनता के लिए एक तत्काल परामर्श जारी किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

साइबर धोखाधड़ी में कुछ लोगों ने खुद को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस का प्रतिनिधि बताकर फर्जीवाड़ा किया।

उन्होंने बताया कि अपराधियों ने कथित तौर पर फोन कॉल, ईमेल और सोशल मीडिया संदेशों के माध्यम से लोगों से संपर्क किया है और विभिन्न झूठे बहाने बनाकर पैसे की मांग की है तथा धोखाधड़ी वाले प्रस्तावों दिए हैं। उन्होंने बताया कि कोलकाता पुलिस में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘हम सभी नागरिकों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने का आग्रह करते हैं। संदिग्ध कॉल या संदेशों का जवाब न दें और तुरंत रिपोर्ट करें।’

राजभवन ने बाद में जारी एक बयान में स्पष्ट किया कि वह किसी भी कारण से किसी व्यक्ति से धन नहीं मांगता है और इस तरह के अनधिकृत संचार में उसकी कोई संलिप्तता नहीं है। राज्यपाल कार्यालय से होने का दावा करते हुए वित्तीय सहायता या व्यक्तिगत जानकारी के किसी भी अनुरोध को धोखाधड़ी माना जाना चाहिए।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments