scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमदेशईवीएम पर सवाल उठाना कांग्रेस की आदत बन गई है : भाजपा

ईवीएम पर सवाल उठाना कांग्रेस की आदत बन गई है : भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में हर बार चुनाव हारने पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम), संवैधानिक संस्थाओं और लोकतंत्र पर सवाल उठाना विपक्षी पार्टी की आदत बन गई है।

भाजपा के मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने हरियाणा में हार पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को इस आदत का एक और उदाहरण बताया।

बलूनी ने कांग्रेस के इस दावे को लेकर भी निशाना साधा कि हरियाणा में उसकी जीत निश्चित थी और कहा कि इसी तरह के दावे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले किए गए थे।

उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि कांग्रेस लोगों से अपना संपर्क खो चुकी है और वह हतोत्साहित हो गई है।

बलूनी ने कहा कि राहुल गांधी बिना किसी कारण के हर मुद्दे पर झूठ और भ्रम फैलाते हैं और नतीजों के दिन चुप्पी साधने के बाद ‘पुराने दुष्प्रचार’ को बढ़ावा देने लगते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर चुनावी हार के बाद इस दुष्प्रचार को सामने लाती है।

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को हार पर आत्ममंथन करना चाहिए लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी अपनी ‘सामंती मानसिकता’ से उबर नहीं पाई है।

बलूनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपनी सुविधा के लिए सभी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करती है।

उन्होंने कहा, ”ईवीएम का बार-बार परीक्षण किया गया है और हर बार सफल रहा है। उच्चतम न्यायालय ने इसकी विश्वसनीयता बरकरार रखी है। लेकिन कांग्रेस देश को बदनाम करने से पीछे नहीं रह सकती।’

इस बीच कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान कुछ ईवीएम में पाई गई ‘गड़बड़ी’ की गहन जांच की मांग की।

इससे पहले, राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी हरियाणा में ‘अप्रत्याशित’ परिणामों का विश्लेषण कर रही है और राज्य के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से मिली शिकायतों से आयोग को अवगत कराएगी।

भाषा ब्रजेन्द्र माधव अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments