scorecardresearch
Saturday, 1 June, 2024
होमदेशसिख महिला के जबरन धर्म परिवर्तन का मुद्दा पाकिस्तान के समक्ष उठाएं: एनसीएम का विदेश मंत्री से अनुरोध

सिख महिला के जबरन धर्म परिवर्तन का मुद्दा पाकिस्तान के समक्ष उठाएं: एनसीएम का विदेश मंत्री से अनुरोध

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से आग्रह किया कि वह पाकिस्तान में एक सिख महिला के जबरन धर्म परिवर्तन का मामला अपने पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष उठाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हों।

खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले की एक सिख महिला का 20 अगस्त को हथियार दिखा कर अपहरण कर लिया गया था और फिर अपहरण करने वाले ने उससे जबरन शादी कर ली थी। महिला एक शिक्षिका है।

एनसीएम ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में एक सिख महिला के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के बारे में आईं मीडिया की खबरों का संज्ञान लिया है। बयान के अनुसार, भारत और विदेशों में रहने वाले सिख इसको लेकर बेहद चिंतित हैं तथा घटना से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

बयान के अनुसार, एनसीएम के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से पाकिस्तान में अपने समकक्ष के समक्ष इस मामले को उठाने का अनुरोध किया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो। इसके साथ ही, नफरत को रोकने व उसका मुकाबला करने तथा पाकिस्तान में सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने का भी आग्रह किया गया है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments