चेन्नई, 27 मई (भाषा) रायपुरम विद्युत लोको शेड ने बनारस रेल इंजन कारखाना (बीएलडब्ल्यू) में आयोजित बिजली वाले इंजनों की ‘‘सौंदर्य प्रतियोगिता’’ में प्रथम पुरस्कार जीता है। दक्षिण रेलवे ने यह जानकारी दी।
रेलवे बोर्ड द्वारा 23 और 24 मई को वाराणसी के बीएलडब्ल्यू में आयोजित 42वें ‘इलेक्ट्रिक लोको मेंटेनेंस स्टडी ग्रुप’ (एमएसजी) की बैठक में भारतीय रेलवे के बिजली वाले इंजनों की ‘‘सौंदर्य प्रतियोगिता’’ कहे जाने वाली ‘कैब’ उन्नयन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
दक्षिण रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस प्रतिष्ठित लोको प्रतियोगिता में 16 जोनल रेलवे और तीन उत्पादन इकाइयों ने भाग लिया।
इसमें कहा गया, ‘‘रायपुरम विद्युत लोको शेड, दक्षिण मध्य रेलवे के लालागुडा विद्युत लोको शेड के साथ संयुक्त रूप से विजेता बना। यह पुरस्कार रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य (ट्रैक्शन) वी पी सिंह द्वारा प्रदान किया गया।’’
भारतीय रेलवे के विद्युत इंजनों के लिए प्रतियोगिता का उद्देश्य अपने रोलिंग स्टॉक, विद्युत इंजनों के उत्कृष्ट रखरखाव और प्रस्तुति को प्रोत्साहित करना और उनका जश्न मनाना है। प्रतियोगिता में आम तौर पर विभिन्न श्रेणियां शामिल होती हैं, जैसे कि समग्र रंग-रूप, स्वच्छता, पुताई और निरालापन।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इंजनों का मूल्यांकन उनकी अनूठी विशेषताओं, समग्र सौंदर्य और रखरखाव मानकों के आधार पर किया जाता है।
भाषा खारी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.