scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में रायपुर के व्यवसायी की मौत

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में रायपुर के व्यवसायी की मौत

Text Size:

रायपुर, 22 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के एक व्यवसायी की भी मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘‘मिनी स्विट्जरलैंड’’ नाम से लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस आतंकवादी हमले में रायपुर के एक व्यापारी दिनेश मिरानिया की भी मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है तथा रायपुर के व्यवसायी की मौत पर दुख जताया है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल रमेन डेका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बेहद कायराना हरकत बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की और इस हमले में मारे गए लोगों की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

राज्यपाल ने कहा कि समूचा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है।

उन्होंने इस हमले का शिकार हुए रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर ईश्वर से उनकी आत्मा की सद्गति एवं परिजनों को इस विकट परिस्थिति में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने राज्य प्रशासन को मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने के लिए निर्देशित किया है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर निवासी मिरानिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

साय ने कहा, ‘‘यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।’’

साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

भाषा संजीव खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments