scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल में बारिश का दौर जारी रहेगाः आईएमडी

पश्चिम बंगाल में बारिश का दौर जारी रहेगाः आईएमडी

Text Size:

(इंट्रो में सुधार के साथ)

कोलकाता, छह अगस्त (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

आईएमडी ने राज्य में सक्रिय मानसून के निम्न दाब क्षेत्र और उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर बने उच्च स्तर के चक्रवाती परिसंचरण के कारण यह संभावना जताई है।

आईएमडी के अनुसार, दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जैसे उप-हिमालयी जिलों में 12 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है।

दक्षिणी पश्चिम बंगाल में उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा नदिया समेत कई जिलों में भी आठ अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि जलपाईगुड़ी जिले के गैरकाटा टी एस्टेट में पिछले 24 घंटों में सुबह साढ़े आठ बजे तक राज्य में सर्वाधिक 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

अन्य स्थानों में भी अच्छी बारिश हुई जिनमें बक्साद्वार और डालगांव टी एस्टेट (80 मिमी), पश्चिम मेदिनीपुर जिले का मोहनपुर (70 मिमी) और दक्षिण 24 परगना जिले का डायमंड हार्बर (60 मिमी) शामिल हैं।

कोलकाता में इस अवधि में 28 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

भाषा राखी पवनेश

पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments