scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशमुंबई के कुछ हिस्सों में बारिश

मुंबई के कुछ हिस्सों में बारिश

Text Size:

मुंबई, 17 मई (भाषा) मुंबई के विभिन्न हिस्सों में शनिवार सुबह मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अनुसार, दादर, माहिम, भायखला, बॉम्बे सेंट्रल, पवई, बांद्रा सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई और बाद में उपनगरों में भी बारिश हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है। विभाग ने रविवार को भी हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है।

बारिश से पहले शहर में बादल छाए रहे, जिससे गर्मी और उमस बढ़ गई थी। हालांकि, बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया।

लोगों ने सोशल मीडिया पर बारिश की तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जबकि यातायात पर इसका खास असर नहीं पड़ा।

भाषा राखी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments